डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी होंडा सिटी कार, कार में लग गयी आग, घायलों को किसी तरह जलती कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया

नवल वर्मा

तोरवा गुरुनानक चौक से आगे स्वर्ण मंदिर ज्वेलर्स के सामने रोड डिवाइडर की कटिंग जानलेवा साबित हो रही है। पिछले 15 दिनों में यहां 10 से अधिक एक्सीडेंट हो चुके हैं। बुधवार शाम को भी गुरु नानक चौक की तरफ से आ रही सफेद रंग की होंडा सिटी कार डिवाइडर से जा टकराई । इस टक्कर के साथ ही कार पलट गई और उसमें आग लग गई। कार में सवार दोनों घायलो को किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, जिन्हें तुरंत पास ही स्थित पैंडलवार अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज से मना करने पर उन्हें किसी और अस्पताल ले जाया गया हैं। बताया जा रहा है कि सफेद रंग की हौंडा सिटी कार क्रमांक सीजी 10 EA 0009 में 2 लोग सवार थे।

कार पलट जाने पर कार में आग लग गई तो आसपास के लोगों ने अपने प्रयास से तुरंत आग पर काबू पाया, तो वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अंधेरा होने की वजह से डिवाइडर दिखाई नहीं पड़ता और अक्सर वाहन डिवाइडर से जा टकराते हैं। यह शहर का खतरनाक एक्सीडेंट पॉइंट बन चुका है । बावजूद इसके सुरक्षा को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है, जिनके बारे में जानकारी अपडेट की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!