

देर रात मोटरसाइकिल से जा रहे दंपत्ति के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम परसदा सकरी निवासी केहर सिंह 14 जून को अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर तनोद से अपने घर परसदा जा रहे थे। उन्होंने लेबर को पेमेंट करने के लिए जेब में ₹25,000 नगद रखा था साथ ही उनके पास चेक और अन्य डॉक्यूमेंट थे। रात करीब 12:40 पर जब दंपत्ति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मेन रोड परसदा के पास से गुजर रहा था, तभी दो मोटरसाइकिल में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे। बदमाशों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। पहले तो उन लोगों ने चलती गाड़ी से ही बेल्ट से केहर सिंह पर प्रहार किया, जिससे हड़बड़ा कर वे मोटरसाइकिल सहित गिर गए । जिसके बाद उन लुटेरों ने गाली गलौज और मारपीट करते हुए केहर सिंह के जेब में रखे 25 हज़ार रुपये, आधार कार्ड ,पैन कार्ड, विजिटिंग कार्ड और ₹10,000 कीमती ओप्पो कंपनी का मोबाइल लूट लिया।

लूटपाट के दौरान जब केहर सिंह की पत्नी ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसकी शिकायत सकरी थाने में करते हुए केहर सिंह ने बताया कि लुटेरे दुबले पतले से थे। हुलिया के आधार पर सकरी पुलिस ने दीपक यादव उर्फ पीपी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने अन्य पांच साथियों लच्छी उर्फ यशवंत लोहार , मनोज सूर्यवंशी उर्फ उस्ताद, अमन सतनामी और दो नाबालिग के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इन लोगों ने ₹20000 मौज-मस्ती में उड़ा दिया था। पुलिस ने इनके पास से ₹5000 नगद, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, आधार कार्ड विजिटिंग कार्ड आदि बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है ।पुलिस ने अब तक दो नाबालिग के साथ लच्छी उर्फ यशवंत लोहार और दीपक यादव को गिरफ्तार किया है जबकि मनोज सूर्यवंशी और अमन सतनामी फिलहाल फरार है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को किया।

