आकाश मिश्रा

सिरगिट्टी थाना परिसर में महिला ने आत्महत्या कर ली, जिससे हड़कंप मच गया। पता चला कि 15 दिन पहले भी पति से विवाद के बाद चंदा साकेत मुंबई चली गई थी। रविवार सुबह महिला वहां से लौटी लेकिन घर जाने की बजाय वह सीधे थाने पहुंच गई, जहां उसने अपने पति की शिकायत की। दावा किया जा रहा है कि इस बार भी पुलिस ने उसकी एक न सुनी। इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पति

कोटा में रहने वाली 28 वर्षीय चंदा सिंह रोजी मजदूरी करती थी। करीब 6 साल पहले उसने गणेश नगर निवासी शंकर साकेत से प्रेम विवाह किया था। दोनों का 6 साल का एक बेटा भी है, लेकिन पति चंदा के चरित्र पर संदेह करता था, जिस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। 9 फरवरी को विवाद के बाद वह अचानक घर छोड़ कर मुम्बई चली गई। पति ने आरोप लगाया कि वह घर से जेवर लेकर गई है, हालांकि चंदा ने जाते समय पति को मैसेज किया था कि अब मुझे मत ढूंढना। इधर चंदा का पति शंकर दावा कर रहा है कि 2 दिन पहले उसने फोन कॉल कर घर लौटने की बात कही थी, जिस पर शंकर ने सहमति जताई थी, लेकिन चंदा घर लौटने की बजाय थाने चली गई और वहां उसने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इसी बीच शंकर भी थाने पहुंच गया, जहां दोनों के बीच फिर से विवाद होने लगा। कहते हैं पुलिस ने भी शंकर का ही पक्ष लिया, जिससे नाराज होकर उसने जहर पी लिया। इधर पुलिस कह रही है कि चंदा बाहर से जहर पीकर आई थी। चंदा के बेहोश होने पर उसे 112 की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान ना बचाई जा सकी।
इधर चंदा की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग पहुंच गए, जिनके बीच विवाद होने लगा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। चंदा के भाई राहुल सिंह ने आरोप लगाया कि पति के दवाब के कारण उसकी बहन अपने मायके नहीं जाती थी। चंदा के पति ने उसके मोबाइल से उसका सिम निकाल लिया था । भाई का कहना है कि पुलिस भी चंदा को धमका रही थी। इधर पति आरोप लगा रहा है कि चंदा का मुंबई के किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। परिजन अब भी कह रहे हैं कि अगर पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेती तो फिर उसकी बहन की जिंदगी बच सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!