
शशि मिश्रा

बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुलकारी (बड़ेकारी) में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के पास स्थित कौआताल तालाब के किनारे बबूल के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सुबह करीब 5 बजे कुछ ग्रामीण जब तालाब की ओर गए तो उन्होंने पेड़ से लटका शव देखा। पास जाकर पहचान करने पर मृतक की शिनाख्त शाहरुख भार्गव (25 वर्ष) पिता खिखराम भार्गव निवासी सुकुलकारी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पचपेड़ी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, युवक ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या विवाद की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस परिजनों, दोस्तों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहरुख सामान्य रूप से जीवन व्यतीत कर रहा था और उसके व्यवहार में हाल के दिनों में कोई विशेष बदलाव नजर नहीं आया। अचानक हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि वह सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही मामले के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
