प्रमुख सचिव डां आलोक शुक्ला जी के आदेशानुसार एवम कलेक्टर महोदया सुश्री नुपुर राशि पन्ना सक्ति के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल खरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी केपी राठौर समग्र शिक्षा एवं बीआरसी सक्ति श्री राधेश्याम शर्मा के मार्गदर्शक मे बैठक सह कार्यशाला सेमिनार का आयोजन बीआरसी भवन सक्ति में हुआ इस सेमिनार में g 20 पखवाड़े संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता के प्रयास के लिए शक्ति विकासखंड के अंतर्गत समस्त संकुल प्रभारी एवं संकुल समन्वयक पीएलसी के सदस्य गण ,कोर ग्रुप के सदस्य गण के समक्ष जनभागीदारी समूह को पुनर्गठित करते हुए विभिन्न प्रकार की कार्य योजना का निर्माण करना, शाला प्रवेश उत्सव ,जागरूकता अभियान, डोर टू डोर जाकर बच्चों का सत प्रतिशत विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलवाना एवं शाला प्रवेश उत्सव में गणवेश पाठ्यपुस्तक का वितरण करते हुए विभिन्न प्रकार की नवाचारी गतिविधियों के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव को धूमधाम से मनाना एवं अंगना में शिक्षा के तहत माताओं को जागरूक करना एवं FLNसंबंधी विभिन्न प्रकार की मुद्दों पर चर्चा करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य था , उपस्थित सदस्य शैल कुमार पांडेय जिला मीडिया प्रभारी, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ब्लॉक मीडिया प्रभारी मदन मोहन जायसवाल हेमंत पटेल नीरा साहू महेंद्र राठौर मीरा देवांगन संजीव साहू विजय दिवाकर सत्येंद्र चौहान सत्या कौशिक नरेंद्र वैष्णव गायत्री साहू दिनेश मोहन प्यारे राकेश साहू राजेंद्र बरेथ वैशाखू कैवर्ट के अलावा शक्ति विकासखंड के विभिन्न शैक्षिक समन्वयक एवं विभिन्न नवाचारी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।