Thu. Jan 9th, 2025

नगर पालिका चुनाव अध्यक्ष का आरक्षण होते ही  चुनाव की सुगबुगाहट तेज,  इस बार आरक्षण सामान्य होने से गरमाई राजनीति दोनों पार्टियों से कई दावेदार उभर के आ रहे सामने,

यूनुस मेमन

रतनपुर————

नगरी निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है नगर में हलचल बढ़ती जा रही है रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद का आरक्षण इस बार सामान्य वर्ग होने के बाद  अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की फौज खड़ी हो रही है लगातार बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच कई नए  दावेदार सामने आ रहे हैं इनमें से कुछ दावेदारों की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है तो कुछ बिल्कुल नए नवेले चेहरे हैं इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद भाजपा कार्यकर्त्ताओ का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है वही पिछली बार भी रतनपुर में भाजपा ने जीत हासिल की थीं इस बार लंबे समय तक आरक्षित रहने वाले इस पद के सामान्य होते ही राजनीति गतिविधियां तेज हो गई है कई संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करने में जुड़ गए हैं इस्थानीय राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने और नगर विकास के वादों के साथ कई नेता चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं
नगर पालिका आरक्षण सामान्य वर्ग होने से रतनपुर में दावे दारो मे उत्साह देखने को मिल रहा है नगर पालिका अध्यक्ष पद अब सामान्य श्रेणी होने से राजनीतिक क्षेत्र में हलचल मच गई है पहले यह पद आरक्षित था जिसे सीमित वर्ग को ही अवसर मिल पाता था लेकिन सामान्य श्रेणी में बदलने के बाद हर वर्ग और समुदाय से दावेदार सामने आ रहे हैं कांग्रेस बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपनी संभावित उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है इसके साथ ही कई लोगों ने अपनी दावेदारी मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है

जिसमें कांग्रेस पार्टी से मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद जायसवाल ने भी अपने दावेदारी पेश की है तो वही दामोदर सिंह छत्री जो पूर्व में पार्षद और नगर पालिका उपाध्यक्ष रह चुके हैं उन्होंने भी अपने दावेदारी पेश की है तो वहीं कांग्रेस नेता वादिर खान ने भी कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी पेश की है तो वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश सूर्या ने भी दावेदारी पेस की है तों वही कांग्रेस के वरिष्ठ नीरज जायसवाल ने भी दावेदारी पेश की है एवं भाजपा से प्रबल दावेदारो मे ललित अग्रवाल एवं लव कुश कश्यप वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया यादव ने भी अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की है रतनपुर में नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर कई दावेदार मैदान में है जिसे चुनाव मुकाबला वह दिलचस्प होने की संभावना है राजनीति समीकरण को साधने और जन समर्थन जताने के लिए सभी उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर सक्रिय है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!