

गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के उद्देश्य से समाज सेविका और योग प्रशिक्षक बिंदु सिंह कछवाहा द्वारा आर एस के क्रिकेट एकेडमी में बच्चों के लिए निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरु बिंदु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योग क्लास में 14 साल तक के बच्चे निशुल्क योग सीख सकते हैं। इस योग क्लास में बच्चों के मानसिक विकास और मोबाइल जैसे व्यसन से उन्हें दूर करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

साथ ही साथ बच्चों में संस्कार विकसित करने का भी प्रयास इस योग कक्षा में होगा। जो माता-पिता अपने बच्चों के द्वारा मोबाइल इस्तेमाल करने से परेशान हैं, वे भी अपने बच्चों को इस योग कक्षा में भेज सकते हैं। बच्चों को योग और खेल के साथ अन्य गतिविधियों में व्यस्त कर उन्हें मोबाइल से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । इच्छुक प्रतिभागी कक्षा में शामिल होने के लिए 831 935 3624 पर संपर्क कर सकते हैं।

