आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर ने कांस्टेबल पर पिस्टल तान कर फिर से हंगामा मचा दिया। बताते हैं कि देवरीखुर्द चौक में रंजन गर्ग ने पुलिस से कांस्टेबल पर ही पिस्टल तान दिया।
पूरा लाल खदान क्षेत्र गर्ग परिवार की दहशत से काँपा करता था। कई मामले दर्ज होने, लंबे समय तक जेल में बिताने और परिवार के सदस्य के एनकाउंटर के बाद से इस परिवार का दहशत कुछ कम तो हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है।

लाल खदान क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग ने बुधवार रात को आरक्षक पर पिस्टल तान दिया जो वर्तमान में गौरेला पेंड्रा मरवाही में पदस्थ है। वह अपने दोस्त की कार छोड़ने आया था। बताते हैं कि रंजन गर्ग शराब के नशे में था और पुलिस कांस्टेबल को देखकर वह हथियार लहराने लगा। आरक्षक का नाम रवि शर्मा बताया जा रहा है। रवि शर्मा अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान रंजन गर्ग शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए पहुंचा और उस पर पिस्टल तान दी। आरक्षक ने बात चीत में उसे उलझाए रखा और कुछ देर बाद रंजन गर्ग वहां से चला गया।

इधर पुलिस भी कह रही है कि आरक्षक खुद शराब के नशे में था। रंजन गर्ग से उसका क्या कनेक्शन है इसकी जांच की जा रही है । इधर मामले की जांच के बाद रंजन गर्ग को गिरफ्तार तो किया गया लेकिन पिस्टल सटाने के मामले में नहीं बल्कि पास में चाकू रखने के मामले में उसे पकड़ने की बात कही जा रही है।

कौन है रंजन गर्ग

इस गर्ग परिवार में एक से बढ़कर एक रंगदार पैदा हुए है। रंजन गर्ग, शशि गर्ग, चुन्नू गर्ग चर्चित नाम रहे हैं। इन पर लाल खदान में रविकांत राय की हत्या का आरोप है। इस हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है। वर्तमान में वह जमानत पर है। लाल खदान क्षेत्र में राय परिवार और गर्ग परिवार के बीच पुरानी रंजिश है। इसी परिवार के सदस्य चुन्नू गर्ग का कोरबा में एनकाउंटर हुआ था। उसने आरक्षक को गोली मार कर हत्या की थी। इस एनकाउंटर के बाद से ही गर्ग परिवार की गतिविधियां कम हुई है, लेकिन एक अरसे बाद रंजन गर्ग ने फिर से सुर्खियां बटोरी है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इधर इस कहानी से उलट पुलिस ने गुरुवार को रंजन गर्ग के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार उसे शिकायत मिली थी कि रंजन गर्ग उर्फ घनश्याम देवरी खुर्द गदा चौक के पास चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस ने उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पकड़ा तो कथित तौर पर उसकी पेंट की जेब में 6 इंच से अधिक लंबा चाकू मिला। उसके खिलाफ 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि चर्चा यह है कि उसने आरक्षक पर देसी कट्टा तान दिया था, इसे लेकर रहस्य बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!