

बिलासपुर बहत्रई एथलेटिक्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता संपन्न 61 वी राष्ट्रीय सीनियर महिला पुरूष प्रतियोगिता जो की तमिलनाडु एवम अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो की गुजरात मे आयोजित होंगी के लिए राज्यस्तरीय चयन ऍथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले के 100 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया यह चयन प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के माप दंडो के आधार पर आयोजित कि गई जिसमे चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा भेजा जायेगा आज चयन प्रतियोगिता मे 1000 मी, 200 मी , 400 मी,800 मी, 1500 मी, 3000 मी,5000मी , 10000 मी, 10000 मी पैदल चाल , हाईजंप, लंबी कूद , गोला फेख , तावा फ़ेंक , हेमरथ्रो को महिला /पुरुष आयोजित कि गई इस प्रतियोगिता को संपन करने के लिए छत्तिसगढ़ एथलेटिक्स संघ के महासचिव आर के पिल्लई , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि धनगर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष के श्रीनिवास राव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष हृदय नाथ साहू , छत्तिसगढ़ एथलेटिक्स के वरिष्ठ कोच पी जी कृष्णन , डॉक्टर अजय सिंह , हेमन्त परिहार , मोहम्मद तरीख, गुरमीत सिंह अठवाल, सुरेश कुमार , विक्रम , रवि , दीपक , रश्मी , स्वेता , पी कोटी रेड्डी , गोविंद राव, विनय एवम श्रीनिवास राव ने संपन्न कराया यह जानकारी आयोजन सचिव अमरनाथ सिंह ने दी
