विद्या नगर, फूड लाइन स्टोर गली की, निवासी 58 वर्षीय, श्रीमति, इंदु शर्मा, पति, महेंद्र शर्मा, की मृत्यु लम्बी बीमारी के बाद,निज निवास में हो गया, वे, अंबेडकर कन्या शाला की वरिष्ठ शिक्षिका थी,,,,, उनके एक मात्र पुत्र ने, आज संध्या सरकंडा मुक्तिधाम में, मुखाग्नि दी, दुखद अवसर पर, विद्या विनोबा, क्रांति नगर, विकास समिति के, अनेक सदस्य सहित, रिश्तेदार और समाज के , बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहकर, संवेदना प्रकट की।