जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में पर्यवेकक्ष अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारियों द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर समितियो की बैठक ली गई और उन्हें गणेश उत्सव में निर्धारित समयावधि एवम आवाज में ही साउंड सिस्टम चलाने हेतु निर्देशित किया गया।, पंडाल में एक व्यक्ति को रात्रि में रुकने जिससे आगजनी एवम अन्य कानून व्यवस्था में तत्काल सहयोग हेतु रुकने अवगत कराया गया ।पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की समझाइश दी गई।यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस हेतु वाहनों को व्यवस्थित रखने एवम पंडाल के समीप वालेंटियर्स रखने समझाइश दी गई।