


सरकारी शराब दुकानों में आसानी से शराब उपलब्ध है। किसी भी मदिरा प्रेमी को शराब प्राप्त करने में कोई दिक्कत ना हो ,इसके लिए प्रशासन ने पर्याप्त स्थलों पर शराब दुकान खोल रखा है। इसके बावजूद अवैध रूप से शराब बेचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। तोरवा पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 पाव देसी शराब जप्त किया जो अवैध रूप से शराब रखकर उसे बेचते हुए नशा मुक्ति अभियान को पलीता लगा रहा था। तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि तोरवा मेन रोड में छाबड़ा पैलेस के सामने कोई व्यक्ति शराब रखकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। काले रंग के हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में शराब ले जाने की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोमुहानी ढेंका निवासी राजेंद्र महिलांगे को पकड़ा, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 7.200 लीटर शराब मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

ऐसी ही कार्यवाही सरकंडा पुलिस ने भी की है। निजात अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों से 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया , जिसकी कीमत ₹1200 है। इस मामले में पुलिस ने प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकंडा निवासी सनी उर्फ मयंक सूर्यवंशी को पकड़ा। चिंगराजपारा में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की।
