बिलासपुर के प्रभारी,छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री माननीय जय सिंह अग्रवाल ने आज कांग्रेस जनों की मैराथन बैठक ली , और 07 जून को बिलासपुर में आयोजित होने वाले ” सम्भागीय सम्मेलन ” की तैयारी की जानकारी ली और आगे के कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई ,
माननीय मंत्री जी ने कहा कि
कुछ दिन पहले बिलासपुर में बूथ प्रबन्ध सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक और अनुशासित रूप से सम्पन्न हुआ ,7 जून का सम्मेलन विस्तारित है जिसमे माननीय मुख्यमंत्री जी , प्रदेश प्रभारीमाननीया कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी मन्त्रिमण्डल के सदस्यगण,राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी, सप्रभारी गण सहित निर्वाचीत जन प्रतिनिधि शामिल होंगे ,सम्मेलन में रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, कोरबा ,बिलासपुर, मुंगेली,गौरेला मरवाही पेंड्रा, सकती और सारँगगढ़ जिले से कांग्रेसजन शामिल होंगे , चूंकि कार्यक्रम सिम्स ऑडिटोरियम में होना है ,इसलिए सावधानी और अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सम्पादित करना है ,जिसमे आवागमन पर विशेष ध्यान रखना पड़ेगा , मंच का प्रोटोकाल , वीआईपी की सीटिंग व्यवस्था, भोजन, पानी, साउंड सिस्टम, पार्किंग स्थल सहित सभी विषयो को लेकर माननीय मंत्री ने निर्देशित किया, और जिला संगठन केअध्यक्ष विजय पांडेय ,विजय केशरवानी के साथ साथ महापौर रामशरण यादव और शहर विधायक शैलेष पांडेय को सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी ।
कार्यक्रम में बिलासपुर प्रभारी , राजस्व मंत्री माननीय जय सिंह अग्रवाल, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल,ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, सभापति शेख नजीरुद्दीन ,पूर्व महापौर वाणी राव,सदस्य नरेंद्र बोलर, राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, पिंकी बतरा। सन्ध्या तिवारी,सुभाष ठाकुर, सेवादल अब्दुल कुरैशी, गंगाराम लास्कर,दिनेश सूर्यवंशी,आदि उपस्थित थे ।