Wed. Jan 15th, 2025

निजात कार्यक्रम एवं आगामी चुनाव के मद्देनजर कोटा थाना क्षेत्र के कोटवारों की ली गई बैठक, गांव में होने वाले सभी छोटे बड़े अपराधों की जानकारी, गांव में आने वाले अजनबी व्यक्तियों की जानकारी, गांव में होने वाले हर गतिविधियों की सूचना देने को कहा गया

एसपी संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में नशा मुक्ति हेतु लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। निजात अभियान कार्यक्रम तथा चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में दिनांक 10.07.2023 को थाना प्रभारी कोटा उत्तम साहू ने थाना कोटा क्षेत्रांतर्गत कोटवारों की बैठक ली। कोटवारों को गांव के बारे में संपूर्ण जानकारी रखने तथा विगत‌् फरवरी माह से निजात अभियान चलाया जा रहा है और हर गांव में निजात अभियान कार्यक्रम चलाया जाना है इसके साथ ही साथ आगामी चुनाव के मद्देनजर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदान केंद्रों की सुरक्षा के संबंध में बताया गया तथा चुनाव के मद्देनजर गांव में होने वाले सभी छोटे-बड़े अपराधों की जानकारी, गांव में आने वाले अजनबी व्यक्तियों की जानकारी तथा गांव में होने वाले हर गतिविधियों को अवगत कराने कहा गया तथा गांव में खेती किसानी का समय है छोटे-मोटे जमीन संबंधी विवाद होता रहता है जिसका निराकरण करने का प्रयास करने एवं थाना को सूचित करने कहा गया। गांव में कहीं पर भी कोई संदिग्ध गतिविधि या कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तुरंत थाने पर सूचित करने तथा गांव में नशाखोरी करने, अवैध शराब बिक्री करने एवं नशाखोरी कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हिदायत भी दी गई।
उक्त बैठक में थाना प्रभारी उत्तम साहू , पुलिस स्टाफ तथा थाना क्षेत्र के कोटवारगण उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!