
सीपत क्षेत्र के ग्राम मुड़पार में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। बड़े भाई पर आरोप है कि उसने पिता के नाम पर स्वीकृत आवास को अपने नाम पर करवा लिया और राशि निकाल ली।
पीड़ित उमेश जायसवाल (40) घर में किराना दुकान चलाता है। उसके अनुसार, पीएम आवास उसके पिता जवाहर लाल के नाम पर स्वीकृत हुआ था, लेकिन बड़े भाई शैलेन्द्र ने बिना सहमति के अपने नाम पर दस्तावेज तैयार करवाकर राशि निकलवा ली।
शनिवार दोपहर जब उमेश ने इस पर आपत्ति जताई और पैसे की मांग की, तो शैलेन्द्र और उसकी पत्नी राजरानी दुकान के पास डंडा लेकर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए दोनों ने दुकान में घुसकर कांच, सीसीटीवी कैमरा, कुर्सी और अन्य सामान तोड़ डाला।
उमेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।
