चकरभाटा पुलिस द्वारा बिछाए गए मुखबिर तंत्र से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम परसदा शारदा मंदिर के पास दो व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल और अन्य सामान बेचने के प्रयास में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें बछेड़ा पारा तिफरा, सिरगिट्टी निवासी लक्ष्मीनारायण कश्यप और प्रदीप सिंह लोधी मिले। उनके पास मौजूद प्लास्टिक के बोरे में लोहे के छड़ मिले। उनके पास एक होंडा पैशन प्लस क्रमांक सीजी 10 NA 1763 भी मिला। इन वस्तुओं के दस्तावेज दोनों पेश नहीं कर पाए । चोरी के संदेह में छोड़ और मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।