यूनुस मेमन
रतनपुर,,,,,,शराब बंदी और दो हजार करोड़ की शराब घोटाले कों लेकर आज रतनपुर,रानीगांव शराब भट्टी मे भाजपा महिला मंडल के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा महिला मंडल ने कहा कि कांग्रेस सरकार शराब की दलाली में व्यस्त है गंगा जल् हाथ मे लेकर शराब बंदी कि बात कही गई थीं मगर अब तक शराब बंदी नही कि गई वही शराब_घोटाला मे छत्तीसगढ मे ईडी की जांच से सामने आए 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा व युवा मोर्चा कोटा मंडल द्वारा पोस्टर अभियान चलाया गया एवं । चौक चौराहों और शराब दुकानों के सामने शराब भ्रष्टाचार का पोस्टर लगाया गया इस दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में युवा मोर्चा के साथ महिला मोर्चा भी उपस्थित रही।