जिला भोई (महरा) समाज, बाईसा राज बिलासपुर की तीन दिवसीय महासभा का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, बलौदा, जिला जांजगीर – चाम्पा में दिनाँक – 26, 27 व 28 मई 2023, दिन – शुक्रवार,शनिवार व रविवार को किया गया था।
जिसमें जिला भोई (महरा) समाज, बाईसा राज बिलासपुर के नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया, जिसमें चुनाव अधिकारी रघुबर दयाल भोई ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु एक ही नामांकन जमा किया गया था, जिसे अनिष सैनिक द्वारा जमा किया गया था, चुनाव अधिकारी द्वारा अनिष सैनिक को समाज का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित करने की घोषणा 27 मई 2023 को समाज के समक्ष की गई, जिस निर्णय का समाज के द्वारा स्वागत किया गया।
साथ ही उपस्थित समाज के बीच मे लखराम निवासी आकाश भोई को युवा संगठन का अध्यक्ष बनाया गया, जिसे समाज के द्वारा स्वागत किया गया।
महासभा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई दी और उनसे समाज हित में काम की उम्मीद जताई. मौके पर अध्यक्ष अनिष सैनिक ने समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज हित के लिए कार्य करेंगे.
महासभा में बाईसा राज के अंतर्गत पूरे बिलासपुर संभाग से लगभग 50 ग्राम के पदाधिकारी व प्रतिनिधि गण सम्मिलित हुए।
इन्होंने दी बधाई
चुने गये पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई दी. बधाई देने वालों में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक भोई, छोटेलाल गौतम, शिवकुमार भोई, रघुबर दयाल भोई, केजुराम भोई, हरप्रसाद भोई, रामायण भोई, दुजराम भोई, राधेश्याम भोई, नीलकंठ भोई,नीलू भोई, परदेशी भोई, गुड्डू भोई, आकाश भोई, बँटी भोई, मुकेश भोई, मनोज भोई, शिव बनवासी, सुनील भोई, नकुल भोई, दुवास भोई,अर्जुन भोई, सुरेश भोई, नरेश भोई समेत बिलासपुर संभाग के प्रत्येक जिलों के प्रतिनिधि व अनेक लोग शामिल हैं.।।