करीब 72 लोगों से 20 लाख 22 हज़ार से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में रोज वैली चिटफंड कंपनी के फरार आरोपी के भारत पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी द्वारा निवेशकों को ठगे जाने के मामले में लगातार कार्यवाही की जा रही ।है ऐसी ही कंपनियों में से एक रोज वैली कंपनी के फरार आरोपी अभिजीत दत्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। 27 मार्च 2023 की रात फरार अभिजीत दत्ता दुबई से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा। लुक आउट सर्कुलर के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर बिलासपुर एचपी को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद तोरवा पुलिस की एक टीम कोलकाता पहुंची और बैरकपुर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड मांगा। कोर्ट ने आरोपी को जमानत देकर 12 जून 2023 तक बिलासपुर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश जारी किया है । अभिजीत दत्ता पर धारा 420 का मामला पंजीबद्ध है।