बिलासपुर- शहर में जारी सफाई कार्य को और बेहतर ढंग से करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए मिशन मोड में काम करें। ड्रेन टू ड्रेन सफाई और सड़क किनारे धूल को हटाने भी ध्यान दें। सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त निर्देश निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों और ठेका कंपनी लायन्स के कर्मचारियों को दिए। इसके अलावा सड़क किनारे नाली में सड़क के पानी जाने वाले होल की सफाई के भी निर्देश दिए ताकि बारिश में सड़क में पानी का भराव ना हो। इसके अलावा कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा की बारिश के पहले शहर के सभी बड़े नाले-नालियों की सफाई पूरी हो जाना चाहिए,ताकि बरसात में नाले जाम ना हो और पानी का भराव ना हो सकें। बैठक में कमिश्नर श्री दुदावत ने निर्देश दिए की जिन जाम नालों की वजह से बारिश के मौसम में हमेशा समस्या होती है उन नालों की सफाई विशेष रूप से करें। बैठक में नाले-नालियों की सफाई के लिए जोन स्तर में चलाएं जा रहें सफाई अभियान की भी कमिश्नर ने समीक्षा की।
आज कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दृष्टी सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में नाला नालियों की सफाई और निर्माणाधीन पक्के नालों के संदर्भ में सभी जोन कमिश्नर और इंजीनियरों से कहा की बारिश के पूर्व सभी निर्माण पूर्ण कर लें बैठक में निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने टीएल प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश देते हुए निराकृत प्रकरणों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक मे निगम कमिश्नर ने पार्षदों द्वारा विकास कार्यों के लिए भेजे गए प्रस्तावों को शासन को भेजने के निर्देश दिए। 15 वें वित्त आयोग के 2022-23 के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर आबंटित भू खण्ड, दुकानों की बकाया राशि को तेज गति से वसूलने के निर्देश संपदा विभाग को दिए। मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिले इसके लिए सार्वजनिक और जोन कार्यालयों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।इसके अलावा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर और मेडिकल मोबाइल यूनिट का सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिए।