बिलासपुर मुस्लिम जमात द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , पांच जोड़ों का हुआ निकाह, तो 165 ने कराया सुन्नत

बिलासपुर मुस्लिम जमात द्वारा हर साल कि तरह इस साल भी 24 दिसंबर 2023 को रमजानी बाबा हॉल तालापारा में खुशनुमा माहौल में नगर निगम के सभापति शेख नजोरूद्दीन के मुख्य आतिथ्य , मुस्लिम जमात के आध्यक्ष वहीद खान की अध्यक्षता, शेख अय्युब भाई व पार्षद शहजादी कुरैशी के विशिष्ट अतिथि में कार्यकम का सफल आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शेख नजोरूद्दीन ने मुस्लिम जमात के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे गरीब परिवारों को मदद मिल सके। कार्यकम के अध्यक्ष वहीद खान ने बताया कि बिलासपुर मुस्लिम जमात विगत 30 से भी अधिक वर्षों से गरीब परिवारों का निकाह सुन्नत एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा हैं। मुस्लिम जमात के सचिव शकिल अली ने जानकारी दी की इस कार्यकम में इस वर्ष 05 जोड़ो का निकाह 165 लोगों का सुन्न्त-ए-आम (खतना) एवं 200 से अधिक लोगों ने स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया तथा इस स्वास्थ शिविर में रेड क्रास सोसायटी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यकम को सफल बनाने में जिन डॉक्टरों का प्रमुख सहयोग रहा उनमें प्रमुख रूप से डॉ. मुकियुर्रहमान, डॉ. अरसद आलम, डॉ. आफताब खान एम.बी.बी.

एस., डॉ. एम. आलम, बी.ए.एम.एस., डॉ. कासिम खान, बी.एच.एम.एस., डॉ. उज्जवला कराड़े. एम.बी.बी.एस. स्त्री रोग विषेशज्ञ, डॉ. असलम अंसारी, बी.ए.एम.एस. एम.पी.टी. न्यूरॉलिस्ट, डॉ. अमीन सिद्दीकी, बी.डी. एस. एम.डी.एस. दंत रोग विषेशज्ञ, डॉ. शाकिब अली, शुगर स्पेशलिस्ट कार्यकम में प्रमुख रूप से वहीद खान, अकबर खान, शकील अली, किताबुद्दीन, हाजी सलीम, जफर जुनजानी, मजहर खान, इब्तदार, हाजी फारूख, गौरा भाई, करीम इकबाल, अली भाई, शरीफ भाई, मसरे आलम, सईद, मोहतरमा हज्जन शेख ताहिरा, हज्जन सलमा बेगम, हज्जन सोफिया, परवीन आलम, शमीम बेगम के अतिरिक्त बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यकम अंत में आये हुए लोगों का तथा जिसने भी इसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उन सभी का बिलासपुर मुस्लिम जमात के सचिव शकील अली ने शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!