बात दिल्ली की हो या फिर बिलासपुर की, हर जगह नाबालिग किशोरियों को प्रेम जाल में फंसा कर, उन्हें शादी का सब्जबाग दिखाकर भगा ले जाने और अपनी कुत्सित वासना को पूर्ण करने के मामले मौजूद है। बिलासपुर में भी ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने आरोपी को बड़ी मुश्किल से पुणे से गिरफ्तार किया।
11 मार्च को सरकंडा थाना क्षेत्र चिंगराजपारा की नाबालिक गायब हो गई। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई । पुलिस को जांच में पता चला कि किशोरी का चिंगराजपारा कुंदरू बाड़ी में रहने वाले नानू उर्फ शांति लाल देवांगन उम्र 25 वर्ष के साथ कथित प्रेम संबंध था। नानू पर ही संदेह होने पर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस ने जानकारी हासिल की तो ज्ञात हुआ कि नानू उर्फ शांति लाल देवांगन पुणे महाराष्ट्र में है। उसका मोबाइल लोकेशन पता लगाया गया।
जिसके बाद पुलिस की एक टीम पुणे पहुंची। इतने बड़े शहर में नानू को ढूंढ निकालना आसान नहीं था। 3 दिनों की अथक मेहनत के बाद पुलिस आरोपी शांतिलाल तक पहुंची, जिसके कब्जे से नाबालिग अपहृत बालिका को बरामद किया गया, जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इधर पूछताछ में पता चला कि नानू उर्फ शांति लाल लगातार नाबालिक के साथ दैहिक संबंध बना रहा था , जिसके चलते उसके खिलाफ अपहरण के अलावा बलात्कार और 4-6 पोक्सो एक्ट की कार्यवाही की गई है।