मुंगेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा एवँ महिला मोर्चा द्वारा मुंगेली विधानसभा के जरहागांव मण्डल एवँ लोरमी विधानसभा के देवरहट मंडल के अंतर्गत भूपेश सरकार सरकार द्वारा 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जरहगांव के पथरिया मोड़ से लेकर शराब दुकान तक शराब घोटाले को लेकर पोस्टर यात्रा निकाली गयी । इस दौरान नारेबाजी के साथ शराब दुकान के आस पास वृहद रूप से पोस्टर चस्पा किया गया । युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर ने बताया कि पूर्ण शराब बंदी के वायदे के साथ बहुमत में आई भूपेश सरकार ने जनता एवँ महिलाओं के साथ घोर छल किया है । न तो शारब बंदी की गई, ऊपर से शराब की कीमत में भारी वृद्धि कर घटिया शराब का विक्रय सरकार द्वारा किया जा रहा है। फर्जी कोड मार्क वाली शराब बेचकर 2 हजार करोड़ रुपये यह सरकार डकार गई ,। जनता इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु संकल्पित है।
जिला महामंत्री अमितेष आर्य ने बताया कि जिले भर के 9 मंडलो में यह आंदोलन जारी रहेगा। शराब दुकानो में जाकर युवा मोर्चा एवँ महिला मोर्चा उग्र प्रदर्शन करेगी ।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा शराब घोटाले के मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा के द्वारा पथरिया मोड़ से लेकर शराब दुकान तक विरोध स्वरूप पोस्टर यात्रा निकाली गई। आंदोलनकारी भाजपाइयों का कहना था कि 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले के मामले में अनेक कांग्रेसी नेताओं के नाम उजागर हो रहे हैं, मगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उन्हें संरक्षण देकर बचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के विशेष सचिव पर आरोप है कि उन्होंने नीति में बदलाव कर 2 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। इस मामले में जांच एजेंसी ने 12 मई को विशेष सचिव अरुण त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया था ।वही भाजपा इस घोटाले में लिप्त सभी दोषियों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग पर जोर दे रही हैं , साथ ही इस कृत्य के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से इस्तीफे की मांग भी कर रही हैं।

पोस्टर रैली में मुख्य रूप से महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती संघ्या सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सिंह , भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू , युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग सिंह ,जिला मंत्री करण सिंह, जरहागाव मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तरुण साहू, उत्तम साहू , तामेश्वर साहू ,उपाध्यक्ष अनिल कस्यप,महामंत्री डॉ रामकुमार साहू, बंटी सेमरिया, नरेश पटेल, अश्वनी कश्यप, मनहरण जयसवाल, वेद प्रकाश कश्यप ,रवि साहू , संतोष साहू ,रामचंद्र साहू, जागेश्वर साहू,रीखी राम साहू, सत्यपाल बंजारे ,ऋषि राम साहू जयप्रकाश यादव शत्रुघ्न साहू ,हेमंत पटेल, पिंटू धुरी,इंद्र कुमार जायसवाल, सुभाष सोनकर, पारस नामदेव, एवँ महिला मोर्चा से जिला महिला मोर्चा उपा श्रीमति चंदकली पात्रे, माया जयसवाल जनपद सदस्य,महिला मोर्चा जरहागाव मंडल अध्यक्ष श्यामा खंडे, महामंत्री पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष भगवती चतुर्वेदी ,सुशीला, विश्वकर्मा, निर्मला, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!