

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के गौरवशाली कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि इस कड़ी में कल 21 जून बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बिलासपुर में दोपहर 12.30 बजे मीडिया संवाद एवं पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन पूर्व मंत्री बिहार सरकार मीडिया के साथ संवाद करेंगे।
