
आलोक मित्तल

19 अक्टूबर की रात को दर्री घाट क्षेत्र में रहने वाला योगेश उर्फ गोलू तिवारी नेशनल हाईवे पर मौजूद मौर्या ढाबा द फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था। अपने साथियों के साथ खाना खाने के दौरान गोलू चिल्ला चिल्ला कर गाली गलौज कर रहा था। जब रेस्टोरेंट के संचालक सौरभ मौर्य ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने सौरभ और वेटरों के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी। इसके बाद गोलू चला गया लेकिन थोड़े ही देर बाद वह अपने कुछ और साथियों को लेकर ढाबे पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा।

जब सौरभ मौर्य के पिता रमेश मौर्य बीच-बचाव को आए तो उन्हें भी इन लोगों ने पीट दिया। इस बीच इन लोगों ने होटल संचालक और स्टाफ की पिटाई की, जिसमें कई लोगों को चोटें आई। इसकी रिपोर्ट तोरवा थाने में की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पता तलाशी की ओर इस मामले में पांच आरोपियों को बलवा एवं गैर जमाने धारा के तहत गिरफ्तार किया , जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस मामले में
01 तिजाऊ राम कश्यप पिता चंद्रिका कश्यप 28 वर्ष
02बलराम धुरी पिता धनीराम धुरी उम्र 25 वर्ष
03 अरुण धुरी पिता जगदीश धुरी 20 वर्ष
04 योगेश तिवारी पिता बेदी तिवारी 33 वर्ष
05 रामनरेश कश्यप पिता दुर्गेश कश्यप उम्र 22 वर्ष
06 एक अपचारी बालक
सभी निवासी दर्रीघाट थाना मस्तूरी बिलासपुर गिरफ्तार किए गए हैं।
