

बंधवापारा, इमली भाटा निवासी 22 वर्षीय अविनाश पात्रे 24 मई की सुबह करीब 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था ।वह अपने दोस्त के पास जा रहा था। जब वो अनिल फर्नीचर दुकान साइंस कॉलेज से रपटा जाने वाले मार्ग से गुजर रहा था तो देखा कि वहां जबड़ा पारा में रहने वाला राजू सोनी एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है। यह देख अविनाश पात्र ने बीच-बचाव का प्रयास किया। अविनाश ने देखा कि राजू सोनी के सर पर खून सवार है और वह महिला को जान से मारने की कोशिश कर रहा था। इतना ही नहीं उसने अविनाश को भी वहां से भाग जाने नहीं तो जान से मार देने की धमकी दी।
इसी दौरान राजू सोनी ने पास ही रखें ईट को उठाकर महिला के सिर पर दे मारा, जिससे महिला लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ी। यह देखकर अविनाश डर गया और पास ही छिपकर उसने डायल 112 को कॉल किया। इधर महिला को मरा समझकर राजू सोनी भाग खड़ा हुआ । इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई ,जिसके बाद पुलिस ने जबड़ा पारा सरकंडा में रहने वाले राजीव सोनी को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का मानना है कि अगर अविनाश बीच में ना आया होता तो राजू सोनी महिला की जान ले ही लेता।
