तखतपुर से बूचड़खाने ले जाते 60 मवेशियों को हिंदू रक्षा समिति ने बचाया, आरोपी दो ट्रकों में भरे मवेशियों को छोड़कर भागे

हिंदू रक्षा समिति की जागरूकता से बूचड़खाना जाकर कटने से बचा गए 60 मवेशी


तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा)


बूचड़खाना ले जाने के लिए 60 मवेशियों से भरे ट्रक को जब हिंदू रक्षा की टीम ने दौड़ाया तब मवेशियों से भरे ट्रक को छोड़कर आरोपी भाग गए

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
हिंदू रक्षा की टीम बिलासपुर को जानकारी मिली कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम अरईबंद के पास द्वारा 1 बजे रात को दो ट्रक में 50- 60 गाय को बूचड़खाने ले जा रहे है तभी हिन्दू रक्षा की टीम ने पकड़ने के लिए दौड़ाया तो मवेशी भरकर ले जा रहे ट्रक को आरोपी छोड़कर भाग गये
हिंदू रक्षा समिति के
विनय मलिक, रवि यादव , शुशील निर्मलकर, समीर खाडे, अभिषेक खुराना, प्रिंस को जैसे ही जानकारी मिली कि तखतपुर क्षेत्र में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की तैयारी कर रहे हैं तभी तखतपुर की तरफ आए और बताए गए स्थान लिदरी के भद्रा खार मे जब पहुंचे तब दो ट्रक सी जी 10 डी जी 1525 और ट्रक क्रमांक पी बी 13 बी एल 7401 में भरे 60 से भी अधिक मवेशियों को छोड़कर भाग गए जिसकी सूचना तखतपुर थाने में दी गई जहां पुलिस स्टाफ पहुंचकर रात में आसपास पता किया कोई भी आरोपी नहीं मिला जप्त मवेशियो कोलिदरी के सरपंच पुष्पा राजेश महादेवा के निगरानी में गांव में ही रखा गया है पुलिस पशु अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!