

छत्तीसगढ़ – जिला बेमेतरा के जनपद पंचायत नवागढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत बुंन्देला में सेवा सहकारी समिति मर्यादित बुंन्देला 393 क्रं.सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमती कलेन्द्री बाई राजपूत एवं अध्यक्ष रामबिहारी राजपूत ब्लाक कांग्रेस कमेटी संम्बलपूर आज सोसाइटी से जुड़े किसान भाईयों के बीच में किसानों की समस्या के जानकारी लेने के लिए बैठक किया गया जिसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसानों के प्रति विचार है जो इकड़ में 20 किंवटल धान खरीदने की चर्चा किसान के बीच में किया गया और लगभग 28 सौ रूपए किंवटल में खरीदने के बारे में भी चर्चा किया गया जिसमें उपस्थिति किसान भाई भारी संख्या में आए थे नाम – रामशरण वर्मा जितेन्द दुबे प्यारेलाल साहु परसोतम राजपूत नारद राजपूत मत्तेलाल बघेल धन्नूलाल वर्मा डां जयराम राजपूत मोहितराम मुन्ना यादव लक्ष्मण राजपूत विजय कुमार राजपूत रामावतार तारनदास रामानुज प्रेम रामचंद राजपूत गोवर्धन जनाराम रामकुमार हरीराम बंसत कुमार फिंरता घनश्याम राजपूत धनसिंह कैलास यादव प्रेमसाहु शत्रुहन राजपूत पोषन परसराम बहुत ज्यादा संख्या में उपस्थिति थे किसान भाई और यहां सोसाइटी में सुविधा जो मिल रहा है किसान भाईयों ने कहा बहुत ही खुश हैं
