

बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के चलते अधिकांश गांजा तस्कर जेल में है , इसलिए उनकी जगह खाली होते ही बाहर के गांजा तस्कर बिलासपुर में गाँजा बेचने पहुंच रहे हैं। तारबाहर थाना प्रभारी, ए सी सी यू के साथ आरपीएफ को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड के पास 3 संदिग्ध व्यक्ति गांजा रखकर घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा ।इस मामले में परसोंजा पहाड़ी चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी दयाशंकर, रांझी जबलपुर निवासी प्रहलाद लोधी और रामकुमार मधु हाथ लगे, जिनके पास से 18.8 किलो गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने पूछताछ में यह भी जानकारी हासिल कर ली है कि यह लोग किन के संपर्क में थे और अब तक इनसे कौन-कौन गांजा खरीद चुका है ,उनके खिलाफ भी जल्द ही कार्यवाही करने की बात पुलिस कह रही है। इस कार्यवाही में तार बाहर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक, accu प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, आरक्षक मुरली भार्गव, आरपीएफ से भास्कर सोनी, कुलदीप सिंह, सत्यम सरकार, रमेश आदि शामिल रहे।

