


अपने मौसा के घर छुट्टी बिताने आए छठवीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई । बिलासपुर के एक्सीडेंट जोन में से एक पावर हाउस चौक से मंडी की ओर जाने वाली स्मार्ट रोड के मुहाने पर यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि रतनपुर में रहने वाला छठवीं कक्षा का छात्र संस्कार पटेल अपने मौसा के घर तोरवा पावर हाउस में छुट्टी बिताने आया था। दुर्घटना के वक्त वह सड़क क्रॉस कर रहा था। उसी दौरान मंडी रोड की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक CG 10 AK 6136 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घायल बालक को तुरंत ही नजदीक के स्वास्तिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर दुर्घटना के बाद भीड़ ने वाहन चालक की पिटाई कर दी और वाहन में तोड़फोड़ भी की। थोड़ी देर में तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को तोरवा थाने ले जाकर खड़ा किया।

