

बिलासपुर। तीज त्यौहार के मद्देनजर शहर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग व्यवस्था लागू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर यह योजना संचालित की जा रही है ताकि भीड़-भाड़ वाले बाजार, मेला स्थल और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी बनी रहें।

प्रत्येक अनुविभागीय कार्यालय—कोतवाली, सिविल लाइन और सरकण्डा—के नियंत्रण में चार-चार मोटरसाइकिल दल बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक दल में आठ-आठ पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इन दलों में थाना प्रभारी तथा अतिरिक्त निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
पेट्रोलिंग दलों को मुख्य रूप से छेड़छाड़, लूट, मारपीट व अन्य सार्वजनिक अव्यवस्था पर रोक लगाने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी और भीड़-प्रबन्धन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह, तथा निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, विवेक पांडेय, राजेश मिश्रा, रविन्द्र अनंत और रवि शंकर तिवारी सहित कई अधिकारी-पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस ने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हॉटलाइन पर दें।
पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि त्यौहार के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोपरि है और आवश्यकतानुसार पेट्रोलिंग व कानूनी कार्रवाई और भी सख्त की जाएगी।
