रेल कर्मचारी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रेलवे का एसएसई रेलपथ चाम्पा इनफॉरमेशन ग्रुप है जिसमें जांजगीर चांपा में पदस्थ रेल कर्मी धीरेंद्र कुमार बनर्जी भी ग्रुप मेंबर है। जिसने अपने निजी मोबाइल नंबर 835 7846812 से कई आपत्तिजनक पोस्ट करते हुए हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ जहर उगला है, जिसमें उन्हें काल्पनिक और पापी बताया गया है। हिंदू विरोधी पेरियार को भगवान विश्वकर्मा बताया जा रहा है। इसे लेकर शिकायत करने वालों ने उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।