

23 मई से 6 जून 2023 तक बिलासपुर के हेमू नगर में आयोजित सुश्री श्रीश्वरी देवी जी के दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शमिल होकर कथा श्रवण कर आयोजक समिति को बधाई प्रेषित किया एवं बिलासपुर के आमजनों को सत्संग करने के लिए प्रेरित किया । प्रवचन देते हुए श्रीश्वरी देवी ने कहा कि वह प्रतिदिन एक शंका सामने रखती है और अगले दिन उसका समाधान बताती है, इसलिए उन्होंने श्रद्धालु श्रोताओं से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन संध्या 2 घंटे समय निकालकर प्रवचन सुनने अवश्य पहुंचे ,अन्यथा उन्हें शंका का समाधान नहीं मिल पाएगा।
इस मौके पर श्री अमर अग्रवाल के साथ में बिलासपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत उपस्थित रहे।

