मुंगेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय जर्जर पहुंच मार्ग सुधार के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा इससे आम लोगों और मरीजों को हो रही परेशानी

मुंगेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में मुंगेली जिला युवा कांग्रेस की टीम के साथ मुंगेली जिला चिकित्साल्य पहुँच मार्ग की स्थिति जर्जर होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मार्गों के सुधार कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग रखी गयी।
बिलासपुर रोड से रामगढ़ होते हुए व द्वितीय मार्ग रायपुर रोड़ फोकटपारा से जिला अस्पताल, इन दोनों मार्गों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद है, जिससे बरसात के दिनों में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है, जिसके चलते यातायात के साधनों (महतारी एक्सप्रेस, एम्बुलेंस 108) को आवाजही में अनेक दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उसमें उपस्थित मरीज जो कि इमरजेंसी की हालात में होते है,उन्हें समय पर हॉस्पिटल पहुँचना मुश्किल हो जाता है। वर्तमान बरसात के चलते गढ़ढों में भरें पानी की वजह से सड़कें और काफी जर्जर हो गई है, जिससे जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं आम जन को पहूँचने में अत्यंत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उन्हें समय पर ईलाज न मिलने के कारण या तो उन्हें अन्यत्र चिकित्साल्य या रिफर जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है स्थिति से अवगत कराने के लिए युवा कांग्रेस के पोखराज बंजारा,इंद्रजीत सिंह कुर्रे,इमरान खोखर, योगेश्वर सिंह,राहुल यादव , राहुल ढीमर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इस मौके पर राजेश छैदईया ने बताया कि रायपुर में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के दूसरे दिन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी लोकनिर्माण विभाग के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब से खराब सड़को की शिकायत नही मिलनी चाहिए और ऐसे में जिला मुख्यालय के हॉस्पिटल पहुँच मार्ग की ही स्थिति खराब है ऐसे में जिला प्रशासन किसी बड़े दुर्घटना का इंतेजार करती दिखाई दे रही है युवा कांग्रेस की टीम के द्वारा आज अतिरिक्त कलेक्टर शतीर्थराज अग्रवाल से मुलाक़ात कर स्थिति की जानकारी दी गई और सड़क सुधार कार्य करने की मांग की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!