रतनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पर राजीव मितान योजना के लिए जारी राशि का निज हित में उपयोग करने का लगा आरोप, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई कार्यवाही की मांग

यूनुस मेमन

रतनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बार उन पर राजीव मितान योजना के पैसे का गबन करने और निजी आवश्यकताओं के लिए उसका उपयोग करने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष सूरज पटेल और सचिव मुजफ्फर खान ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए राजीव युवा मितान क्लब की रकम को रमेश सुर्या द्वारा खाते से निकालकर व्यक्तिगत उपयोग के लिए रख लिए जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना राजीव मितान योजना के लिए जारी रकम को रतनपुर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सुर्या द्वारा निजी हित के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

दावा किया गया है कि रतनपुर अंतर्गत राजीव युवा मितान क्लब के गठन के बाद क्लब के खाते में ₹25,000 जारी किया गया था, जिसमें से ₹1000 निकालकर बैनर पर खर्च किए गए और शेष ₹24000 को खाते से निकलवा कर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 के कार्यक्रम में खर्च करने के नाम पर अपने पास उस रकम को रखकर व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए उसका खर्च रमेश सूर्या द्वारा किया गया। रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से राजीव युवा मितान क्लब के रकम का दुरुपयोग करने और क्लब के कार्य में भी बेजा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि चेक बुक और सील को भी रमेश सूर्या ने अपने पास रख लिया है, इसलिए उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है। इससे पहले भी कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर रमेश सूर्या को हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!