मो नासीर
बिलासपुर पुलिस लगातार जुआ, सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है । इस बार कोटा पुलिस ने कारनामा किया है, जिन्होंने महुआ शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया, तो वही मोबाइल पर कॉल कर युवती को परेशान करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद कोटा पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है ।अलग अलग टीम बनाकर गनियारी , लमकेना, सुदन पारा आदि क्षेत्रों में टीम को भेजा गया, जहां मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई। अलग-अलग क्षेत्रों में निम्नांकित के खिलाफ कार्यवाही की गई है
05 आरोपियों से 79 लीटर महुआ शराब जप्त
- सोनू वर्मा पिता जुम्मन वर्मा उम्र 21 साल साकिन गनियारी- 25 लीटर
- राजकुमार वर्मा पिता शिव कुमार उम्र 26 साल साकिन गनियारी-20 लीटर
- परशुराम मरावी पिता ढेलऊराम मरावी ग्राम उम्र 30 साल साकिन सुदनपारा कोटा-25 लीटर
4.अभिलाष साहू पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद उम्र 21 साल साकिन छेरकाबांधा लारीपारा- 6 लीटर 34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण
1.माखन नेताम पिता बैसाखु नेताम उम्र 42 साल साकिन सुदनपारा कोटा-3 लीटर 36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण - आशीष वर्मा पिता अश्वनी वर्मा उम्र 28 साल साकिन वर्मा मोहल्ला गनियारी
- सुमेर वर्मा पिता रंगलाल वर्मा उम्र 29 साल साकिन गनियारी
तो वही युवती को मोबाइल फोन पर कॉल कर परेशान करने वाले लिटिया थाना कोटा निवासी 27 वर्षीय परमेश्वर साहू को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुल 79 लीटर महुआ शराब जप्त किया है।