बिलासपुर पुलिस ने अर्पण आपकी आस,आपकी अमानत आपके पास, अभियान के तहत 21 लाख रुपए कीमती 160 मोबाइल उनके स्वामियों को वापस लौटायी

आकाश दत्त मिश्रा

मोबाइल आज की आवश्यकता बन गई है। जिस तरह से आधार कार्ड किसी व्यक्ति की पहचान होती है , मोबाइल भी उसकी पहचान बन चुकी है। मोबाइल में सारी जानकारियों के साथ रुपयों का लेनदेन भी होने से मोबाइल अब बटुए में भी बदल चुकी है, लेकिन कभी मोबाइल गुम हो जाती है तो कभी चोरी । ऐसे में वही व्यक्ति इसकी अहमियत समझ सकता है जिसकी मोबाइल गुम गई हो। हर किसी की इच्छा होती है कि उनकी गुम मोबाइल उन्हें वापस मिल जाए। बिलासपुर पुलिस ने इसी इच्छा को पूरा करते हुए अर्पण अभियान चलाया जिसके तहत 160 मोबाइल वापस किए गए, जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए है ।
लगातार मोबाइल चोरी, गुम होने ,छीन लिये जाने जैसे मामलों का निराकरण करने के निर्देश पर बिलासपुर और जिले की सीमा से सटे जिले में अभियान चलाकर 1 मार्च 2023 तक 160 नग मोबाइल बरामद किए गए। इसी दौरान मोबाइल से संबंधित 500 शिकायतों की भी जांच की गई , जिसमें कुछ मोबाइल आसपास के जिलों के साथ दूसरे प्रदेशों में भी सक्रिय पाए जाए। इस पर कार्यवाही करते हुए मोबाइल जप्त किए गए।
शनिवार को बिलासपुर पुलिस की मुहिम अर्पण आपकी एक आस, आपकी अमानत आपके पास, अभियान के तहत मोबाइल के स्वामियों को उनकी मोबाइल लौटायी गयी।

मोबाईल प्राप्त करने वालो में आवेदक श्री दुषयंत साहू, श्रीमती नम्रता कौशिक, श्री योगेन्द्र सिंह, श्री सलीम भार्गव, श्री मुकुल केंवट, श्री राजेन्द्र धुरी, श्री अंकित चैंबे, श्रीमती अमरीका कुर्रे, श्रीमती चित्रलेखा, श्री परिवेश श्रीवास्तव, श्री विरेन्द्र कुमार सेन, श्रीमती अरूंधती साहू एवं अन्य कुल 160 लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान सायबर एक्सपर्ट उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो काॅलिंग के माध्यम से), वाॅट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाॅईन, टुरिजम प्लाॅन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर, आॅन लाईन लोन एप व अन्य तरीको से किये जाने वाले अद्यतन ठगी के बारे में जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।
इस अभियान को सफल बनाने एवं गुम हुए मोबाईलो को उनके मालिको को लौटाने के अभियान में ए.सी.सी.यु. बिलासपुर के निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, अजय वारे प्र.आर. देवमुन पुहुप, बलबीर सिहं, आरक्षक तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, विरेन्द्र गंधर्व, निखील राॅव, प्रशांत ंिसह, प्रशांत राठौर, सत्या पाटले, सरफराज खान, विकास राम, मुकेश वर्मा, सतीश भारद्वाज, नवीन एक्का, दीपक यादव, सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यु. की सम्पुर्ण टीम की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!