

एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने कार्रवाई कर रही है। पुलिस की नजर अवांछित और अपराधिक तत्वों पर भी है। इसी कड़ी में तार बाहर पुलिस को सूचना मिली कि 18 मई की रात श्रीकांत वर्मा मार्ग के पास तारबाहर बिलासपुर निवासी आयुष मसीह ने अपने साथी के साथ विनोबा नगर मैग्नेटो मॉल गली में सड़क किनारे कतार में खड़ी गाड़ियों को बिना किसी वजह पत्थर मारकर नुकसान पहुंचाया और उनके शीशे तोड़ दिए। रात में मोहल्ले में खड़े कार के शीशे तोड़ने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के आरोप में तार बाहर पुलिस ने विनोबा नगर निवासी आयुष मसीह और शुभम लहरें के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
