12 जनवरी से लाल बहादुर शास्त्री मैदान में श्रीराम कथा, 11 को निकलेगी भव्य कलश यात्रा


बिलासपुर।
शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में 12 जनवरी से 19 जनवरी तक भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का शुभारंभ एक दिन पूर्व 11 जनवरी को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।
कलश यात्रा जगन्नाथ मंगलम, पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। यात्रा का मार्ग पुराना बस स्टैंड चौक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, अग्रसेन चौक, लिंक रोड, सत्यम चौक, मसानगंज, मध्यनगरीय चौक, मारवाड़ी लाइन, सदर बाजार, गोलबाजार, मानसरोवर चौक होते हुए श्री हरदेव लाल मंदिर से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान स्थित श्रीराम कथा स्थल पर समाप्त होगा।
12 से 19 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक पंडित विजय कौशल महाराज के श्रीमुख से श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपान कराया जाएगा।


कथा आयोजन समिति, बिलासपुर के दिशा-निर्देश में कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन को लेकर आज शाम यश पैलेस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर भी लगातार अलग-अलग समितियों की बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
आयोजन प्रमुख एवं विधायक अमर अग्रवाल ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीराम कथा का पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!