

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 06 अप्रैल 2025:
सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले शातिर बदमाश लोकू उर्फ लख्कू उर्फ लोकनाथ राजपूत (24 वर्ष), निवासी अशोक नगर अटल आवास, को सरकंडा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक घर में घुसकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की थी और धारदार हथियार से हमला कर लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2025 की रात प्रार्थी शिव शंकर लोधी निवासी चांटीडीह, साईं मंदिर के पास, अपने घर में सो रहा था। रात करीब 1:30 बजे आरोपी लोकनाथ राजपूत उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। जैसे ही प्रार्थी का पुत्र अमन ने दरवाजा खोला, आरोपी ने घर में घुसते ही पेट्रोल से भरी बोतल से परिवार पर और घर के भीतर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने मां-बहन की गालियां दी और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी के नाक, कान और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घटना की रिपोर्ट थाना सरकंडा में दर्ज कर ली गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार, सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
घटना के बाद से फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। आज 06 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि आरोपी अपने निवास स्थान पर लौटा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 326(g), 331(5), 118(1) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
