

सामाजिक क्षेत्रो में लगातार अपनी अहम भूमिका निभाने वाली संस्था लायंस क्लब देशभर में अपने सदस्यों के मध्यम से सामाजिक कार्यो को निरंतर गति प्रदान करने की कोशिश करता है।ऐसे में क्लब के पदाधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारी भी सौपी जाती है।इसी कड़ी में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 C के गवर्नर लायन दिलीप भंडारी के कांवेशन शपथ हेतु मेटेरियल स्टेट कनाडा में 17 जून को सपरिवार 15 दिनों हेतु रवाना हो रहे है उन्हें 25 जून को शपथ लायंस इंटरनेशनल प्रेजिडेंट द्वारा शपथ दिलाई जाएगी ।विश्व मे 210 देश मे लायंस क्लब सेवाएं कर रहे क्लब की संख्या से डिस्ट्रिक्ट बनते है. भारत मे 70 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर है।पुरे विश्व के सब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 25 जून को कनाडा मे शपथ लेगे

