

पिछले दिनों गांधी चौक ट्रैफिक सिग्नल पर हुए विवाद में चाकूबाजी करने वाले दूसरे फरार आरोपी को भी कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है । घटना 8 मई की है दोपहर में ग्राम धूमा सिरगिट्टी में रहने वाला भानु प्रताप पटेल रेड सिगनल होने की वजह से अपने मोटरसाइकिल के साथ गांधी चौक पर खड़ा था। उसी दौरान अनम हुसैन और शरफू वहां अपने स्कूटी से पहुंचे और साइड मांगा। रेड सिग्नल की बात बताने पर दोनों नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान सरफराज खान ने जेब में रखे चाकू से भानु प्रताप पटेल के हाथ एवं कान के पास वार कर दिया। घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस का आरोप है कि रंजिश के चलते ऐसा किया गया। इस मामले में सरफराज खान उर्फ शरफू फरार था। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को खपड़गंज से सरफराज को ढूंढ निकाला गया। उसके कब्जे से चाकू और मोटरसाइकिल जप्त किया गया है। आरोपी अशोकनगर मुरूम खदान सरकंडा का रहने वाला है, जो आदतन नशेड़ी और अपराधी है।

इधर बिलासपुर पुलिस अब ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करा रही है। बिलासपुर के लोगों में ट्रैफिक सेंस ना के बराबर है। यहां डिवाइडर के बावजूद लोग रॉन्ग साइड से बड़े आराम से आते जाते देखे जा सकते हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष कार्यवाही कर रही है। बीट टैंगो अधिकारियों द्वारा सोमवार को शाम 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक ही करीब 86 रॉन्ग साइड से चलने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ₹40,700 का जुर्माना वसूला गया।

