बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर से अवैध कबाड़ के कारोबार पर प्रहार किया है ।सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली थी की कबाड़ी मोहसिन शेख अपने दुकान में चोरी का सामान रखा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने उसके दुकान में तलाशी ली तो दुकान में केबल तार रखा हुआ मिला। इसका कोई भी दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाया। करीब 70 किलो केवल की कीमत 3500 रुपए है। चोरी का केवल होने के शक में सिरगिट्टी निवासी कबाड़ी मोहसिन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।