देश के विकास हेतु मतदान के माध्यम से गणतंत्र में हिस्सा लेना प्रत्येक की जिम्मेदारी है-श्रीकांत वर्मा एसडीएम बिलासपुर


आज दिनांक 15 मई 2023 को सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा जी थे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती आस्था वर्मा, श्री अतुल वैष्णव, श्री तरुणधर दीवान, श्री एसपी चतुर्वेदी जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे जी ने की।
मुख्य अतिथि ने मतदान को बढ़ाने हेतु महाविद्यालय के ऐसे छात्र जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया तथा इस संदर्भ में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उन्होंने यह भी कहां कि सरकार को चुनने के लिए मतदान में भाग लेना आवश्यक है। इस बाबत उन्होंने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट समाजसेवी रोटेरियन एसपी चतुर्वेदी जी ने कहा मतदान गणतंत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका पालन करता है महाविद्यालय स्तर से ही विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इनकी जानकारी होती है सक्रिय रूप से देश व समाज के विकास हेतु मतदान सूची में अपने नाम दर्ज करने एवं कराने हेतु विद्यार्थियों को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ेगी इस हेतु उपस्थित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं कार्यक्रम अधिकारी को भी बधाई प्रदान किए उक्त कार्यक्रम में पधारे तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव एवं नोडल अधिकारी श्री तरुणधर दीवान जी ने महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि विगत वर्षों में भी सीएम दुबे महाविद्यालय मतदान जागरूकता अभियान में बहुत ही अहम भूमिका पालन किए हैं उम्मीद करते हैं नए सिरे से जो अभियान चलाए जा रहे हैं इसमें भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे एवं इस अभियान को सफल बनाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय से पढ़ाई करके समाज के विभिन्न क्षेत्र में एवं विदेशों में भी विद्यार्थी प्रतिष्ठित होकर नाम रोशन कर रहे हैं जो कि हम सब को गौरवान्वित करता है।


कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे जी ने कहां कि महाविद्यालय प्रारंभ से ही स्वीप जैसे कार्यक्रमों को एनएसएस के माध्यम से संपादित करता रहा है। पिछले चुनाव में महाविद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चुना गया था जो कि अत्यंत गर्व का विषय है। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डॉक्टर आदि दुबे डॉक्टर कमलेश जैन डॉक्टर अरुण शर्मा डॉक्टर पावनी डॉक्टर पीएल चंद्राकर डॉ सुनीता असाटी आदि एवं अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित थे इस अवसर पर विद्यार्थियों में भारी जोश दिखाई दिया एवं भारी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!