चोरी की दो महंगी रॉयल एनफील्ड मोटरसायकल के साथ चोर गिरफ्तार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश तेज की गई थी। इसी दौरान मिली एक अहम सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश पात्रे उर्फ पिंटू (उम्र 52 वर्ष), निवासी दीनदयाल कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर है। आरोपी के कब्जे से दो महंगी रॉयल एनफील्ड मोटरसायकल बरामद की गई हैं –

  1. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (कीमत लगभग ₹35,000)
  2. रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X 350 (कीमत लगभग ₹40,000)

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अविनाश पात्रे एक लाल रंग की रॉयल एनफील्ड हंटर बुलेट पर घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसके निवास स्थान पर दबिश दी। मौके पर बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई, जो कपड़े से ढकी हुई थी। पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक को उस्लापुर रोड स्थित पैसिफिक रेस्टोरेंट के सामने से चोरी करना कबूल किया। सख्ती से पूछने पर उसने शिक्षक कॉलोनी से दूसरी बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकार की।

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है। बिलासपुर पुलिस की इस कार्यवाही से मोटरसायकल चोरी के मामलों पर लगाम लगने की उम्मीद की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस का यह प्रहार बाइक चोरों के लिए बड़ा संदेश बनकर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!