9 दिवसीय 51 कुण्डीय विशाल सहस्त्र चंडी महायज्ञ का हुआ भव्य समापन

  • सैंकड़ों ब्राहमणों को माला व पटका पहनाकर व माता रानी जी का चित्र व बर्तन भेंट कर किया गया सम्मानित
  • 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचण्डी महायज्ञ समिति ने यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का जताया आभार

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।


जनपद बागपत के अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी में चल रहे 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचन्ड़ी महायज्ञ का भव्य समापन हो गया। समापन अवसर पर यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुर पंड़ित व राजेश पंडित गढ़ वाले, महामंत्री संजीव शर्मा व दीपक गोयल, कोषाध्यक्ष प्रवीण गोयल व मनोज गुप्ता ने परम पूज्नीय स्वदेश स्वरूप ब्रहमचारी जी महाराज वृंदावन वाले, यज्ञ आचार्य पंड़ित मनोहरलाल जी, पुरा महादेव के मुख्य पुजारी जयभगवान शास्त्री सहित सैंकड़ो ब्राहमणों को यज्ञ कार्य सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए माला व पटका पहनाकर व माता रानी जी का चित्र व बर्तन भेंट कर सम्मानित किया और दक्षिणा प्रदान की। यज्ञ में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अतिथियों और ब्राहमणों ने आतिथ्य और शानदार यज्ञ के आयोजन के लिए 51 कुण्डीय विशाल सहस्रचण्डी महायज्ञ समिति की जमकर प्रशंसा की।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर समिति की और से यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर एक विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जय प्रकाश धामा, राहुल धामा, प्रवीण कुमार, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, एड़वोकेट अचिन गर्ग, प्रमोद गुप्ता चेयरमैन, कौशल त्यागी, मितलेश देवी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

More From Author

यूपीएससी में चयनित होकर रिपुदमन सिंह ने किया बागपत का नाम रोशन

चुनावी रणनीति के लिए भाजपा कोर कमेटी की बैठक,  संबोधित किया संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।