शराब है खराब, कहीं शराब के नाम पर मारपीट तो कहीं अवैध शराब बेचते कोई पकड़ाया, तो कोई मंदिर परिसर में ही शराब खोरी के इल्जाम में पकड़ा गया

सीपत में रहने वाला सुनील वस्त्रकार सुबह अपने नए घर से पुराना घर जाने के लिए निकला था। घर से बाहर निकलते ही गांव का पड़ोसी आशुतोष उर्फ पिंटू विश्वकर्मा मिल गया, जिसने सुनील से शराब पीने के लिए पैसे मांगे । जब सुनील ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो पिंटू गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब सुनील ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया । इस दौरान आशुतोष ने लोहे की रॉड से वार कर सुनील के सर पर गंभीर चोट पहुंचाई , जिससे खून निकलने लगा। पड़ोसी युवक द्वारा चोटिल होने के बाद सुनील वस्त्रकार थाने पहुंचा और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ धारा 294 506 333 327 का मामला दर्ज किया गया।


इधर थाना सीपत ने निजात अभियान के तहत 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त किया है। इस मामले में पन्धी निवासी गोविंद गिरी गोस्वामी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की। पुलिस को पता चला कि गोविंद गिरी गोस्वामी अपने किराना दुकान में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बेच रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसके दुकान पर रेड किया और 10- 10 लीटर वाले 3 प्लास्टिक के डिब्बे में रखे 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया , जिसकी कीमत ₹3000 है। इसी बीच सीपत पुलिस ने दो नाबालिक बालको का किशोर न्याय बोर्ड जिला बिलासपुर से प्राप्त 2 स्थाई वारंट भी तामील किया।

इधर बेलगहना चौकी क्षेत्र स्थित भनवारटंक मरहीमाता में हर रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मौके पर यहां बलि भी दी जाती है। साथ ही यहां बड़ी मात्रा में अवैध शराब की भी बिक्री होती है , जिस पर कार्यवाही करते हुए बेलगहना पुलिस ने 28 लीटर देसी महुआ शराब पकड़ा, जिसकी कीमत ₹4600 है। दो महिलाएं यह कारोबार कर रही थी। इस मामले में टेंगनमारा निवासी ज्योति सोनी और करवा निवासी तीजन बाई को पुलिस ने पकड़ा है। इसी दौरान पुलिस ने ग्राम खोंगसरा निवासी बजरंग कश्यप को मरही माता मंदिर परिसर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!