दामाद के साथ इश्क लड़ाना सास को पड़ा महंगा, पति ने कुल्हाड़ी से काट डाला, दामाद पर भी किया ताबड़तोड़ हमला, दामाद ने कुछ साल पहले बेटी से किया था प्रेम विवाह

प्रवीर भट्टाचार्य

मृत अमेरिका बाई

चंदन मेश्राम की बेटी ललिता ने ग्राम धूमा में रहने वाले संजू भारद्वाज के साथ प्रेम विवाह किया था, इसी कारण ललिता का अपने मायके आना ही बंद हो गया, लेकिन दिलचस्प बात रही कि उसका पति संजू भारद्वाज लगातार बेरोकटोक अपने ससुराल आता जाता रहा। तखतपुर थाना क्षेत्र के बगगुडवापारा मूर्ति पारा, जूना पारा में रहने वाले चंदन मेश्राम के घर लगातार आने जाने के दौरान उसके दामाद संजू भारद्वाज का दिल अपनी ही सास अमेरिका बाई पर आ गया। पहले जिस संजू भारद्वाज का दिल ललिता पर आया था बाद में उसका दिल उसकी ही मां अमेरिका बाई पर भी आ गया। अमरीका बाई भी अपने नाम के अनुसार बिल्कुल पाश्चात्य संस्कृति से रंगी अपने ही दामाद से इश्क लड़ाने लगी।

घायल दामाद संजू


इश्क और मुश्क भला कब छुपते हैं। संजू और अमरीका बाई की नज़दीकियां चंदन मेश्राम से भी छुपी नहीं रही। उसने कई मर्तबा अपने दामाद संजू भारद्वाज और पत्नी अमेरिका बाई को समझाया लेकिन दोनों के सर पर तो इश्क का भूत सवार था।
10 मई की दोपहर करीब 2:00 बजे गांव के ही पंप हाउस के पास खेत में अमेरिका बाई और संजू भारद्वाज आपस में मिल रहे थे। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर चंदन मेश्राम अपना आपा खो बैठा और उसने पास में ही रखे टांगी से अपनी पत्नी अमेरिका बाई और दामाद संजू पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। फिर दोनों को मरा हुआ समझकर वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

हत्यारा पति

इस घटना को संजू के भाई अजय भारद्वाज ने देख लिया था, जिसने थाने में पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जब आरोपी चंदन मेश्राम को पकड़ने गांव पहुंची तो उसने बखेड़ा खड़ा कर दिया। किसी तरह पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चंदन मेश्राम को पकड़ा। इधर इस वारदात में अमेरिका बाई की मौत हो गई थी लेकिन दामाद संजू भरद्वाज बुरी तरह जख्मी था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में घायल दमाद की उम्र 35 साल है और उसकी सास अमेरिका बाई की उम्र 43 साल। पता नहीं कैसे दोनों के बीच इश्क पनप गया। दोनों ने पूर्व में दी गई समझाइश को नजरअंदाज किया, जिस कारण उन्हें यह दिन देखना पड़ा। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले ससुर को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन सच कहे तो हालात ही ऐसे बन गए थे जिसमें कोई भी आम आदमी आपा खोकर ऐसा ही कदम उठा लेता।

पूरे घटनाक्रम में शायद ललिता सर्वाधिक दुर्भाग्यशाली होगी , उसे जब पता चला होगा कि उसने जिस व्यक्ति के साथ प्रेम विवाह किया था उसका प्रेम संबंध उसकी मां के साथ भी था तो सोचिए उस पर क्या गुजरी होगी। इस घटना में उसकी मां मारी गई। बाप जेल चला गया। पति मरणासन्न है। सोचिए उसका क्या कसूर था, शायद उसने प्रेम विवाह के लिए गलत आदमी का चयन किया था, जिसकी सजा उसे इस तरह भोगनी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!