सरकंडा में नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था


नवरात्रि एवं चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082, नव वर्ष के दिन आनंद सागर सेवा प्रवाह के सदस्यों के द्वारा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था दो स्थानों पर की गई। आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ सुषमा पंड्या जी ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्रि के प्रथम दिवस राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने हेतु मिट्टी के घड़े में प्याऊ की व्यवस्था की जाती है। जो शुद्ध शीतल जल के रूप में लोगों को प्राप्त होता है। जल ही जीवन है और जल संरक्षण का उद्देश्य पूर्ण करने हेतु “जन सेवा है संकल्प” के साथ प्रतिवर्ष सेवा का पुण्य कार्य किया जाता है ।डॉ सुषमा पंड्या की पहल पर यह कार्य सदस्यों के सहयोग से किया जाता है।

संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमिता दास गुप्ता जी, सचिव सीमा राजेश शुक्ला जी, कोषाध्यक्ष पंडित बाबूलाल पंड्या जी ,सदस्य श्रीमती शांति लकड़ा जी, ज्योत्सना मिश्रा जी, उमेश कुमार रस्तोगी जी, गौरी कश्यप जी , श्री रूपसाय देवांगन जी,श्रीमती सुलोचना देवांगन जी ,श्रीमती उर्मिला शर्मा जी अथर्व फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्याऊ की व्यवस्था हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना करके श्रीमती सीमा शुक्ला जी एवं पंडित बाबूलाल पंड्या जी के द्वारा उद्घाटन किया गया। पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया। दोनों जगह प्रतिदिन घड़े में जल भरकर साफ सफाई की व्यवस्था भी देखी जाती है इस व्यवस्था से आसपास के लोगों ने हर्ष जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!