बिलासपुर वार्ड क्रमांक 44 शंकर नगर के पार्षद रेणुका नागपुरे के छोटे भाई राजेश कुमार नागपुरे का लंबी बीमारी के बाद रायपुर एम्स में तड़के निधन हो गया। वे 45 वर्ष के थे। तोरवा गुरुनानक चौक में व्यवसाय करने वाले राजेश कुमार नागपुरे अपने पीछे पत्नी और रोते बिलखते दो बच्चों को छोड़ गए हैं । लंबी बीमारी के दौरान उनका इलाज बिलासपुर अपोलो और लाइफ केयर अस्पताल में में भी किया गया, फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एम्स ले जाया गया , जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय राजेश कुमार नागपुरे की अंतिम यात्रा शुक्रवार 12 मई 2023 दोपहर 4:00 बजे तोरवा मुक्तिधाम के लिए उनके निवास मनोज बेकरी गली, हेमू नग,र बिलासपुर से निकलेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद घड़ी में तोरवा व्यापारी संघ और भाजपा नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
स्वर्गीय राजेश कुमार नागपुरे के पिता एच आर नागपुरे सेवानिवृत्त रेलकर्मी है। उनके बड़े भाई रेणुका नागपुरे भाजपा नेता और पार्षद है, वही उनके एक और भाई अशोक नागपुरे शासकीय शिक्षक है।